
रायपुर।11 सितंबर 2025।
छत्तीसगढ़ की म्यूजिक इंडस्ट्री में लगातार हिट गाने देने वाली एमएस म्यूजिक एक बार फिर दर्शकों के लिए नया धमाका लेकर आ रही है। आगामी 14 सितंबर को “मोर फलाना” गीत रिलीज होने जा रहा है, जिसमें दर्शकों को मामा–भांजी की सुपरहिट जोड़ी मनीष स्टार और दिव्या स्टार फिर से देखने को मिलेगी।
अब तक लगातार 4 हिट गाने दे चुके इस जोड़ी के साथ इस बार एमएस म्यूजिक पर नई अभिनेत्री तिरांजली गोस्वामी भी नजर आएंगी। गाने के बोल “मोर फलाना” को छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक पंडित विवेक शर्मा और गरिमा दिवाकर ने अपनी सुमधुर आवाज में सजाया है, जो गीत को और भी खास बना रहा है।
एमएस म्यूजिक के ऑनर मानेश सिन्हा और सेमेश सिन्हा ने बस्तर एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि दर्शकों को हर बार कुछ नया और बेहतर दिया जाए। उन्होंने भरोसा जताया कि यह गीत भी दर्शकों को बेहद पसंद आएगा। साथ ही नवरात्रि के अवसर पर भी एक नया गीत रिलीज करने की घोषणा की, जिसकी डेट जल्द ही जारी की जाएगी।
गौरतलब है कि एमएस म्यूजिक अब तक 30 से अधिक गाने रिलीज कर चुकी है, जिनमें लगातार 15 गीतों ने मिलियन व्यूज़ का रिकॉर्ड बनाया है। यह छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री के इतिहास में एक नया अध्याय है। हिट पर हिट गीतों के जरिए एमएस म्यूजिक ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।
Live Cricket Info