Sunday, 5 January, 2025
Breaking News

चारामा: बस स्टैंड के सुलभ शौचालय की बदहाली पर नगर प्रशासन मौन

चारामा 22 दिसंबर 2024। चारामा नगर के बस स्टैंड पर स्थित सुलभ शौचालय की स्थिति अत्यंत खराब है। शौचालय में गंदगी और बदबू का आलम है, जिससे शौच के लिए पहुंचने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नगर प्रशासन की लापरवाही के चलते यह समस्या लगातार बनी हुई है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी सुलभ शौचालय की साफ-सफाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। शौचालय की दुर्गंध और गंदगी के कारण इसका उपयोग करना मुश्किल हो गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोगों का कहना है कि नगर प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। सफाईकर्मियों की नियमित तैनाती और शौचालय की देखभाल की व्यवस्था नहीं होने से नगरवासियों में नाराजगी बढ़ रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद नगर प्रशासन ने अब तक इस समस्या को हल करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया है। बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थान पर ऐसी दुर्व्यवस्था से शहर की छवि को नुकसान हो रहा है।

इन्हें भी पढ़े :  CG - 2 की मौत : अज्ञात वाहन ने बाईक सवार युवकों को मारी टक्कर,हादसे में दोनों की मौत,अब पुलिस CCTV फुटेज...

चारामा के नागरिकों ने नगर प्रशासन से जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था को सुधारने और शौचालय को उपयोगी बनाने की मांग की है।

Suggested for you

सीएम साय बोले..नहीं टलेगा नगरीय निकाय चुनाव, कुछ देर जरूर होगी, लेकिन नहीं टलेगा निकाय चुनाव

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान देते हुए कहा …

विभिन्न विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन, विधायक आशाराम नेताम व पूर्व सांसद मोहन मंडावी रहे शामिल..

मनीराम सिन्हा नरहरपुर 02 जनवरी 2025। नगर पंचायत नरहरपुर में आज सांस्कृतिक भवन में लगभग …