Sunday, 22 December, 2024

नगर पालिका अध्यक्ष के पति की दबंगई : गायों पर चलाया एयर गन, पहले भी आ चुका है गोहत्या में नाम, अब पकड़े गए

बलरामपुर, छत्तीसगढ़: बलरामपुर जिले में दो गायों पर एयरगन से हमला करने वाले युवक परम मिंज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तब घटी जब गायों ने युवक की फसल को नुकसान पहुंचाया, जिसके कारण उसने गुस्से में आकर उन्हें एयरगन से गोली मार दी।

घटनास्थल और गिरफ्तारी की जानकारी

यह मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है। स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपित के पास से एयरगन भी जब्त की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आरोपी की पिछली पृष्ठभूमि

पुलिस के अनुसार, परम मिंज, जो नगर पालिका की अध्यक्ष सुंदरमुनी मिंज का पति है, पहले भी गौ हत्या के मामले में संलिप्त रहा है। घटना के बाद, पुलिस ने कहा कि गायों ने युवक के खेत में लगे फसल को नुकसान पहुंचाया था, जिससे वह आक्रोशित हो गया था।

इस घटना ने पशु संरक्षण के मुद्दे को एक बार फिर से चर्चा में ला दिया है, और स्थानीय समुदाय में इस तरह की कार्रवाई के खिलाफ प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है।

इन्हें भी पढ़े :  रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …