चारामा 22 नवंबर 2024। नितीन गडकरी केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार को नगर पंचायत चारामा के अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने पत्र लिखकर नगर पंचायत चारामा के एनएच में नाली निर्माण एवं सड़क चौडीकरण में बॉयपास निर्माण के संबंध में अनुरोध किया है। नपं अध्यक्ष देवांगन के लिखे गए पत्र में छत्तीसगढ राज्य के जिला उत्तर बस्तर कांकेर अंतर्गत बस्तर के प्रवेश द्वार पर स्थित नगर पंचायत चारामा जहां से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 गुजरता है इस राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 का चौड़ीकरण लगभग 8 वर्ष पूर्व हुआ था। चौड़ीकरण के दौरान नगर क्षेत्र की सीमा तक डिवाडर के साथ सड़क का निर्माण तथा सड़क किनारे नालियों का निर्माण किया गया था। परंतु नालियों का निर्माण कुछ इस तरह से किया गया है कि बारिश के दिनों में इन नालियों से वर्षा जल की निकासी संभव ही नहीं हो पाती है और इस कारण राजमार्ग के दोनों ओर अत्याधिक जल भराव हो जाता है चुँकि अधिकांशतः दुकाने एवं मकान राजमार्ग के दोनो ओर ही स्थित है। इस कारण बारिश के दिनों में राजमार्ग पर अत्याधिक जल भराव होने एवं निकासी नहीं होने के कारण सड़क से लगे दुकान व मकानों में पानी घुसने से नुकसान होता है, साथ ही आवागमन में भी असुविधा होती है । इस समस्या पर कई बार राजमार्ग विभाग के संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। परंतु उनके द्वारा इस गंभीर समस्या के उचित समाधान हेतु अब तक कोई पहल नहीं किया गया है। जिसके कारण नगरवासियों में बहुत अधिक नाराजगी है। आम जनमानस द्वारा जिसका ठिकरा नगर पंचायत प्रशासन पर उतारा जाता है।आगामी कुछ माह में नगरीय निकाय निर्वाचन भी होना है और नगर से गुजरने वाले राजमार्ग पर जल भराव की समस्या एक गंभीर विषय बना हुआ है। कृपया नगर पंचायत चारामा के समस्त आमजनों की ओर से यह करबद्ध निवेदन है कि इस गंभीर समस्या के तत्वरित समुचित समाधान हेतु राजमार्ग में दीनदयाल उपाध्याय चौक से धमतरी की ओर रामदुलारी नायक घर तक एनएच के दोनो ओर 400-400 मीटर नाली निर्माण कार्य कराए जाने के लिए एनएच के सक्षम अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध है। वर्तमान में जानकारी प्राप्त हुई है कि राजमार्ग क्रमांक 30 का पुनः धमतरी से जगदलपुर तक 4 लेन चौड़ीकरण किया जाना है। नगर पंचायत चारामा के समस्त नागरिकों की ओर से बस्तर के विकास के इस अभिनव प्रोजेक्ट के लिए कोटिशः आभार धन्यवाद है, परंतु एक आग्रह यह भी है कि जब भी 4 लेन सड़क निर्माण कार्य किया जाये तो इसका विस्तार नगर सीमा से न करते हुए अपितु नगर सीमा के बाहर राजमार्ग 30 से लगे ग्राम कंडेल पुलिया से नगर क्षेत्र होते हुए ठाकुर दाई, सरार तालाब किनारे से होकर दरगहन होते हुए पुनः
राजमार्ग 30 में पिच्चेगुड़ा जैसाकर्रा में मिलती है। जिसका सर्वे कार्य पूर्व में हो चुका है इसे ही 4 लेन सड़क निर्माण के बॉयपास के रूप में चिन्हित कर नगर सीमा से बाहर बॉयपास सड़क निर्माण कार्य कराये जाने का विनम्र अनुरोध है। ताकि नगर पंचायत चारामा जो कि एक छोटा नगर है। यहाँ के बंशिदे व्यापारी जनमानस को किसी प्रकार से संपत्ति हास न हो तथा नगर की सुंदरता और व्यापार दोनो बना रहे।
Suggested for you
रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर
कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …
जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास
कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …