Sunday, 22 December, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर: “स्वच्छता ही सेवा” थीम पर सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

चारामा:- शहीद गेंदसिंह शासकीय महाविद्यालय चारामा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ‘‘स्वच्छता ही सेवा के लिए युवा’’ थीम पर ग्राम पंचायत मयाना विकासखंड चारामा में शुभारंभ किया गया। शिविर शुभारंभ समारोह के मुख्यअतिथि सुरेन्द्र सिन्हा उपसरपंच ग्राम पंचायत मयाना थे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. के.के.मरकाम प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय चारामा ने की, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पंच नारद नेताम,सुरेखा मंडावी,ग्राम पटेल चेतन ठाकुर,डेमन ठाकुर,बोधन सोनवानी व्याख्याता उपस्थित थे। शिविर का शुभारंभ एनएसएस ध्वजारेाहण तथा गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पूजा सोनकर ने सात शिविर में होने वाले प्रति दिवस गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। मुख्यअतिथि ने कहा कि सभी स्वंय सेवक इस शिविर में अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। क्योंकि छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व बहुत अधिक होता है। जो भी कार्य हो उसे पूरे मन से करें और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए। जिससे की आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और आप अच्छे समाजसेवी के रूप में बनकर उभरेंगे। साथ ही प्राचार्य डाॅ.के.के.मरकाम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये कहा कि एनएसएस का उदद्ेश्य है सेवा के माध्यम से शिक्षा अर्थात् सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्त्वि और चरित्र का विकास करना। आप वे भाग्यशाली शिविरार्थी है जो इस सात दिवसीय कैंप में आये है। क्योंकि हर किसी छात्र को शिविर में आने का मौका नहीं मिलता है। कैंप रहकर सभी स्वंय सेवक एक अच्छे अनुशासन का निर्माण कर और उसे ग्रहण करें। और शिविर में होने वाले सभी गतिविधियों अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्हें भी पढ़े :  अवैध रेत खनन पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ग्राम बैठक कर रेत खनन पर लगाया रोक 

वहीं द्वितीय दिवस के बौद्विक परिचर्चा में विधि विभाग कांकेर से शीला सोनी,डाॅ.आयशा कुरैशी पूर्व जिला संगठक रासेयो कांकेर तथा स्वंय सेविका वर्षा पोया कांकेर उपस्थित हुऐ। जिन्होंने बौद्विक परिचर्चा में नये कानून,महिलाओं और बच्चों में होने वाले अपराधों,ड्राइविंग लाइसेंस, तथा मोबाईल फोन के उपयोग से होने वाले गलत परिणाम को विस्तृत रूप से छात्रों को जानकारी दी।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …