Monday, 23 December, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना: संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन ग्राम चारभाटा में संपन्न

CG कांकेर /चारामा :- राष्ट्रीय सेवा योजना की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिलेझर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेपरा का संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम चारभाटा में दिनांक 19 नवंबर से 25 नवंबर तक संचालित किया जा रहा है इस शिविर का उद्घाटन कमलकांत कश्यप सरपंच चार भाटा के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुआ । इस अवसर पर ग्राम के उपसरपंच योगेश गावड़े ,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हिमालय सिंह गंगराले प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिलेझर, शेख सज्जाद खान प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेपरा ,दोनों विद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी अमित सक्सेना, योगेंद्र चंद्राकर ,शासकीय हाई स्कूल चारभाटा के प्राचार्य विजय कोसरिया, शासकीय माध्यमिक शाला चारभाटा एवं शासकीय प्राथमिक शाला चारभाटा के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक गण एवं ग्राम के पंच किशन कश्यप गणमान्य नागरिक दिनेश सिन्हा, श्री नीलकंठ साहू , एवं विद्यालयों के शिक्षक गण उपस्थित रहे।” स्वच्छता ही सेवा के लिए युवा” थीम पर आयोजित इस सात दिवसीय शिविर के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अमित सक्सेना ने सात दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा समस्त अतिथियों के समक्ष रखी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलकांत कश्यप ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को अपने ग्राम में किए जाने वाले कार्य योजना से परिचित कराया एवं उन्हें प्रोत्साहित करते हुए ग्राम से हर तरह की संभव मदद देने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री हिमालय सिंह गंगराले जी ने अपने उद्बोधन भाषण में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं उसके उद्देश्य के बारे में ग्राम वासियों को बताया ।इस संयुक्त शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा प्रातः जागरण, प्रभात फेरी ,पीटी एवं योगाभ्यास, परियोजना कार्य ,बौद्धिक सत्र के अंतर्गत विभिन्न विभागों की जानकारी ,ग्राम सर्वे एवं विभिन्न सामाजिक जागरूकता संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम अधिकारी योगेंद्र चंद्राकर ने समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजय कुमार राय ,दल नायक द्वय पुष्पेंद्र एवं गुलशन ने किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्हें भी पढ़े :  साहू समाज ने कांकेर बस स्टैंड के जरूरतमंदों को बांटे कंबल, ठंड में दिया मानवता का संदेश

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …