कांकेर 23 सितंबर 2025 जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के टेकापानी-बड़गांव के जंगल पहाड़ी इलाके में सोमवार को पुलिस-बीएसएफ संयुक्त दल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस और बीएसएफ की टीम सर्चिंग पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान दोपहर में दोनों ओर से गोलीबारी हुई। जिसमें नक्सली भाग खड़े हुए,मुठभेड़ के बाद इलाके की तलाशी में पुलिस को नक्सलियों का सामान मिला है।
बरामद सामान में एक रिवॉल्वर,22 नग कारतूस,नक्सली साहित्य,एक टार्च,एक पोच और रोजमर्रा के उपयोग की अन्य वस्तुएं शामिल हैं।
लगातार नक्सल क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को सफलता मिल रही है कही न कही नक्सली पीछे जाते नजर आ रहे है।

CG सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी के बाद भागे नक्सली, मौके से हथियार बरामद,
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।