बलरामपुर। झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसापाठ गांव में नक्सलियों ने सोमवार को एक बार फिर दहशत फैलाते हुए सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी की निर्मम हत्या कर दी। घटना के दौरान उग्रवादियों ने निर्माण स्थल पर खड़ी जेसीबी मशीन को भी आग के हवाले कर दिया। यह इलाका छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की सीमा से सटा हुआ है, जहां नक्सली गतिविधियों की लगातार सूचनाएं मिलती रही हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने मुंशी को घेर कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी और फिर निर्माण कार्य में लगी मशीन में आग लगा दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीण भय के साये में जीने को मजबूर हो गए हैं।
सूचना मिलते ही महुआडांड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है और नक्सलियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में नक्सली चुनौती को उजागर कर दिया है और सवाल खड़े कर दिए हैं कि विकास कार्यों में लगे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन क्या ठोस कदम उठा रहा है।

नक्सली तांडव: सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी की हत्या, जेसीबी में लगाई आग, इलाके में दहशत का माहौल
Was this article helpful?
YesNo