बीजापुर,13 सितंबर 2025। बीजापुर जिले के अतिसंवेदनशील धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने 08 – 08 लाख के दो यानी कुल 16 लाख रुपये के दो ईनामी माओवादी को ढेर किया है।
ज्ञात हो कि बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया,इस दौरान जवानों ने मुठभेड़ दो नक्सलियों को मर गिराया।
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ स्थल से एक- 303 रायफल, 01 नग 12 बोर बंदूक सहित विस्फोटक सामग्री एवं प्रतिबंधित नक्सल संगठन के अन्य सामान भी बरामद किए गए।
बीजापुर एसपी अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिले के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
अभियान के दौरान दिनांक 12 सितम्बर 2025 की सुबह पुलिस बल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही,मुठभेड़ के पश्चात मुठभेड़ स्थल की तलाशी में 01- .303 रायफल, 12 बोर बंदूक, विस्फोटक सामग्री एवं प्रतिबंधित नक्सल संगठन के अन्य सामान भी बरामद किया गया।
प्रारंभिक तौर पर मृत माओवादियों की पहचान…
1. हिड़मा पोड़ियाम उम्र 34 वर्ष निवासी बेडसेट इन्द्रावती क्षेत्र, पदनाम-पीपीसीएम कंपनी नम्बर 02, प्लाटून नम्बर 01 का सदस्य, ईनाम 08.00 लाख रूपये।
2. मुन्ना मड़कम उम्र 25 वर्ष निवासी कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा, पदनाम- कंपनी नम्बर 02, प्लाटून नम्बर 01 का सदस्य, ईनाम 08.00 लाख रुपये।
मुठभेड़ स्थल से बरामद सामग्री विवरण…
1. 01 .303 रायफल, 01 मैग्जीन 04 जिंदा राउण्ड।
2. 01 नग 12 बोर बंदूक, 04 जिंदा राउण्ड।
3. बैटरी, कार्डेक्स वायर, स्केनर सेट, माओवादी साहित्य एवं माओवादी सामग्री।

CG – मुठभेड़ में 16 लाख के 2 माओवादी ढेर,हथियार और विस्फोटक सहित नक्सलियों के सामान बरामद…
Was this article helpful?
YesNo