फरसगांव :~ फौजी की नौकरी के साथ-साथ गांव के बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना… यह अविश्वसनीय कार्य कर दिखाया है रामकृष्ण परमहंस क्रिकेट एकेडमी, जुगानी कैंप के कोच रामकृष्ण गाईन ने। उनकी लगन और एकेडमी के मेहनती खिलाड़ियों के दम पर जुगानी कैंप अब क्रिकेट के मानचित्र पर चमक रहा है। इस एकेडमी से प्रशिक्षण लेकर, 8 में से 5 खिलाड़ी क्रिकेट के क्षेत्र में अपने मुकाम हासिल कर रहे हैं, जिनमें महिला क्रिकेट खिलाड़ी अर्चिता मिस्त्री और महज 10 साल के जेवेश गाईन की सफलता विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
*अर्चिता मिस्त्री: जिले की पहली महिला क्रिकेटर, मुंबई में करेंगी कमाल-*
रामकृष्ण परमहंस एकेडमी की अर्चिता मिस्त्री, जुगानी कैंप और जिले की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से एक नया इतिहास रचा है। पिछले चार वर्षों से छत्तीसगढ़ बोर्ड टी-20 मैच खेल रही अर्चिता का चयन अब बड़े मंचों के लिए हुआ है। वह 26, 27 अक्टूबर और 02 नवंबर को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में तथा 29 और 31 अक्टूबर को सचिन तेंदुलकर जिमखाना स्टेडियम में छत्तीसगढ़ बोर्ड टी-20 की मेजबानी में मैच खेलेंगी। उनकी यह उपलब्धि न केवल एकेडमी बल्कि पूरे जिले की युवा लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
*जेवेश गाईन: 10 साल की उम्र में स्टेट लेवल तक का सफर-*
अकादमी के सबसे होनहार और कम उम्र के खिलाड़ी हैं जेवेश गाईन। केवल 10 वर्ष की आयु में इस अंडर-14 खिलाड़ी ने 28 अक्टूबर 2025 को सरगुजा में होने वाले स्टेट टूर्नामेंट के लिए जगह बना ली है। जेवेश कोई और नहीं, बल्कि कोच रामकृष्ण गाईन के बेटे हैं, जिन्होंने अपने पिता से प्रशिक्षण लेकर इस कम उम्र में स्टेट लेवल तक का सफर तय किया है। उनकी यह सफलता कोच और एकेडमी के प्रशिक्षण की गुणवत्ता का प्रमाण है।
*फौजी कोच रामकृष्ण गाईन: त्याग और समर्पण की मिसाल-*
रामकृष्ण परमहंस एकेडमी की सफलता के पीछे मुख्य आधार हैं इसके कोच रामकृष्ण गाईन। सेना में कार्यरत होते हुए भी, वह अपनी छुट्टियों के दौरान गांव आकर खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से कोचिंग देते हैं और उन्हें सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाने में मदद करते हैं। उनकी अनुपस्थिति में, उनके सीनियर छात्र राहुल मंडल प्रशिक्षण की बागडोर संभालते हैं और खिलाड़ियों को कुशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
अकादमी से अंडर-19 खिलाड़ी आर्यन मल्लिक भी पिछले महीने स्टेट क्रिकेट खेलकर आ चुके हैं, वहीं अंडर-16 के दो खिलाड़ी शुभंकर मंडल और आयुष गाईन भी 12 अक्टूबर 2025 को कोरबा में स्टेट क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
कोच रामकृष्ण गाईन और उनके शिष्यों का यह सफर, न केवल जुगानी कैंप, बल्कि पूरे जिला व प्रदेश के लिए एक प्रेरणा है कि सही मार्गदर्शन, कड़ी मेहनत और अनुशासन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
फौजी कोच में लगन और खिलाड़ियों में जुनून,जुगानी कैंप की रामकृष्ण परमहंस क्रिकेट एकेडमी से निकली सफलता की नई कहानी,
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।