CG कांकेर 11 नवंबर :- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 5 नवंबर को नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित राज्योत्सव-2024 में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और विभागों को सम्मानित किया गया। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने इस विशेष अवसर पर अपने दायित्वों को निष्ठा और उत्कृष्टता के साथ निभाने वाले अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह, शॉल, और श्रीफल भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।सम्मानित होने वालों में डीएफओ कांकेर आलोक वाजपेयी, एडीएम एस. अहिरवार, बी.एस. उईके, जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुर्रे, एसडीएम कांकेर अशोक मारबल सहित अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल थे।राज्योत्सव में विभागीय योजनाओं पर आधारित 21 विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। प्रदर्शनी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, कौशल विकास, वन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशु पालन, नगरीय प्रशासन, पुलिस, कृषि, जल संसाधन, रेशम, स्वास्थ्य, जनसम्पर्क, आदिवासी विकास, समाज कल्याण, लोक सेवा केन्द्र, महिला एवं बाल विकास तथा नियद नेल्लानार योजना पर आधारित विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा कि यह पुरस्कार उन सभी अधिकारियों और विभागों के लिए है जिन्होंने राज्योत्सव के सफल आयोजन में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया।