CG दुर्ग :- रोजी-रोटी करके अपना परिवार पालने वाले गरीब से दबंगई का मामला सामने आया है। जहां एक नशेड़ी युवक के द्वारा समोसे के पैसे मांगने पर दुकान चालक के ऊपर खौलता तेल फेक दिया।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के कैंप बैकुंठ धाम क्षेत्र में एक नशेड़ी युवक ने पैसे मांगने पर समोसे वाले पर खौलता तेल डाल दिया ।कैंप क्षेत्र में प्रकाश और उसका भाई दीपक बैकुंठ धाम मंदिर के पास कुछ महीनो से समोसे का ठेला लगाकर जीवन यापन करते हैं।
घटना मंगलवार शाम की है जब इमरान खान नामक युवक समोसे लेने उनके ठेले पर पहुंचा और पैसे मांगने पर उसने खौलते तेल को प्रकाश के ऊपर डाल दिया, जिससे प्रकाश का चेहरा झुलस गया बीच बचाव करने आए दीपक के दोनों हाथ जल गए ।
प्राथमिक उपचार के लिए दोनों भाइयों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की गंभीरता के बाद दीपक को निजी अस्पताल में और प्रकाश को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में रेफर किया गया इस पूरी घटना के बाद वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूटा उन्होंने इमरान खान की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। छावनी पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है वहीं आसपास के लोगों का बयान भी लिया जा रहा है।

समोसे के पैसे मांगने पर नशे में धूत युवक ने समोसे वाले पर फेका खौलता तेल
Was this article helpful?
YesNo