कोयलीबेड़ा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत उप परिक्षेत्र मनहाकल के ग्राम चारगांव में आज, 14 दिसंबर 2024 को, सरकार के एक वर्ष की सुशासन पूर्णता के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा ग्रामीणों को पौधारोपण एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख, गायता, पटेल, जनप्रतिनिधियों एवं समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में फलदार पौधों का वितरण किया गया। वन विभाग ने वन एवं जलवायु परिवर्तन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और उनके महत्व पर प्रकाश डाला।
इस आयोजन में प्राथमिक वनोपज जिला सहकारी समिति मर्यादित चारगांव के अध्यक्ष हरिश्चंद्र देहारी, प्रबंधक ठाकुर राम नेताम, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मन्हकाल, परिसर रक्षक मांझी कुरुसबोडी एवं अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोगों में छेदु राम साहू, सतेंद्र नरेटी, हरसिंग मंडावी, राजनाथ पोटाई, मानिकलाल उसेण्डी, होमराज दुग्गा, और अन्य स्थानीय ग्रामीण शामिल थे।
इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व और विभागीय योजनाओं के लाभों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और अधिक से अधिक पौधारोपण को प्रोत्साहित करना था।
इस आयोजन में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई।