चारामा :- ग्राम पंचायत करिहा में आज एकदिवसीय वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस शिविर में लोगों ने अपनी वित्तीय समस्याओं को साझा किया, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया।
इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक से रिन्नी अजीत मैडम ने ग्रामीणों को वित्तीय जोखिम, बचत और सुरक्षित बैंकिंग के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक केवल पैसे रखने की जगह नहीं, बल्कि यह हमारी आर्थिक सुरक्षा का मजबूत साधन है, इसलिए हर व्यक्ति को बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ना चाहिए।
भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय प्रसाद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ तभी संभव है जब हर नागरिक वित्तीय रूप से सशक्त बने। उन्होंने बताया कि बैंक सबके लिए हैं, बस सही जानकारी और जागरूकता जरूरी है।
एसबीआई के एलडीएम गौरीशंकर राणा ने कहा कि वित्तीय साक्षरता आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। हर व्यक्ति को अपने पैसों का सही उपयोग और सुरक्षा सीखनी चाहिए।
शिविर में ग्रामीणों ने नए खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, बीमा योजना और पेंशन योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने इस तरह के शिविरों के नियमित आयोजन की मांग की, इस कार्यक्रम में बैंक के अधिकारी ग्राम के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा करिहा में आयोजित एकदिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर — ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, बैंकिंग समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।