Sunday, 22 December, 2024

चारामा में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन, आयोजक घर घर जा कर रहे है आमंत्रण 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चारामा में सनातन सेवा समिति द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह सात दिवसीय कार्यक्रम 14 दिसंबर 2024 से 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा। प्रतिदिन कथा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

इस आध्यात्मिक आयोजन में प्रतिष्ठित कथा वाचक आचार्य पं. श्री रामानुज युवराज पांडेय जी अपने ज्ञानवर्धक प्रवचनों से धर्मप्रेमी जनता को जीवन के गूढ़ रहस्यों और श्रीमद्भागवत के संदेशों से परिचित कराएंगे। कार्यक्रम स्थल डीजे बाजार, मेन रोड, चारामा है।

आमंत्रण और सेवा भावना

आयोजकों और स्थानीय युवाओं ने घर-घर जाकर नगरवासियों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है। हर घर में एक आमंत्रण पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर श्रद्धालुओं से कथा में उपस्थित होने की अपील की जा रही है।

इस आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले नगर के प्रमुख सदस्य  दिनेश देवांगन (संचालक, डीजे बाजार), दीपक चंदाकर (लक्ष्मी बीज भंडार), बिहारी देवांगन, रूपेश देवांगन, राज देवांगन, विकास देवांगन, पुरुषोत्तम सिन्हा, और प्यारे लाल देवांगन (नगर पंचायत अध्यक्ष) पूरे उत्साह के साथ कथा की सफलता सुनिश्चित कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े :  MORNING NEWS : नवंबर माह में ठंड ने दी दस्तक,बढ़ते दिनों के साथ तापमान में आई गिरावट,इस जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड,लोग गर्म कपड़े के साथ अलाव का ले रहे सहारा,पर्यटकों की भी बढ़ी संख्या...

आयोजक समिति का जनता से निवेदन

यह आयोजन सिर्फ कथा श्रवण का अवसर नहीं है, बल्कि आत्मा को शुद्ध करने, जीवन के गूढ़ अर्थ समझने और भक्तिमय वातावरण में श्रीमद्भागवत के दिव्य संदेश का अनुभव करने का भी सुनहरा अवसर है।

सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं। आइए, इस अद्भुत कथा में सम्मिलित होकर धर्म और अध्यात्म के इस अनमोल आयोजन का हिस्सा बनें।

 

 

 

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *