चारामा में सनातन सेवा समिति द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह सात दिवसीय कार्यक्रम 14 दिसंबर 2024 से 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा। प्रतिदिन कथा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
इस आध्यात्मिक आयोजन में प्रतिष्ठित कथा वाचक आचार्य पं. श्री रामानुज युवराज पांडेय जी अपने ज्ञानवर्धक प्रवचनों से धर्मप्रेमी जनता को जीवन के गूढ़ रहस्यों और श्रीमद्भागवत के संदेशों से परिचित कराएंगे। कार्यक्रम स्थल डीजे बाजार, मेन रोड, चारामा है।
आमंत्रण और सेवा भावना
आयोजकों और स्थानीय युवाओं ने घर-घर जाकर नगरवासियों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है। हर घर में एक आमंत्रण पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर श्रद्धालुओं से कथा में उपस्थित होने की अपील की जा रही है।
इस आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले नगर के प्रमुख सदस्य दिनेश देवांगन (संचालक, डीजे बाजार), दीपक चंदाकर (लक्ष्मी बीज भंडार), बिहारी देवांगन, रूपेश देवांगन, राज देवांगन, विकास देवांगन, पुरुषोत्तम सिन्हा, और प्यारे लाल देवांगन (नगर पंचायत अध्यक्ष) पूरे उत्साह के साथ कथा की सफलता सुनिश्चित कर रहे हैं।
आयोजक समिति का जनता से निवेदन
यह आयोजन सिर्फ कथा श्रवण का अवसर नहीं है, बल्कि आत्मा को शुद्ध करने, जीवन के गूढ़ अर्थ समझने और भक्तिमय वातावरण में श्रीमद्भागवत के दिव्य संदेश का अनुभव करने का भी सुनहरा अवसर है।
सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं। आइए, इस अद्भुत कथा में सम्मिलित होकर धर्म और अध्यात्म के इस अनमोल आयोजन का हिस्सा बनें।