कांकेर 31 जुलाई 2025।
कांकेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कांकेर से भानुप्रतापपुर मार्ग पर ग्राम बारदेवरी के पहले स्थित एक पुलिया में आरक्षक का शव मिला है। वहीं उसकी बाइक भी पास ही नाली में गिरी हुई पाई गई।
मृतक की पहचान नरहरपुर क्षेत्र के सारंडा गांव प्रदीप कुमार कश्यप के रूप में की गई है। आशंका जताई जा रही है कि बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीण ने जब पुलिया के पास शव देखा, तब जाकर पूरे मामले की जानकारी सामने आई। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगी।
Live Cricket Info