पखांजूर, 12 नवंबर :- पखांजूर पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने 11 नवंबर को थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि 10 नवंबर की शाम 7:30 बजे गोस्टो डाकुआ पिता सत्यरंजन डाकुआ, निवासी पी.व्ही.03 शारदानगर, ने उसकी निजी जिंदगी में हस्तक्षेप करते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। आरोपी पर महिला की निजता का उल्लंघन और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामला अपराध क्रमांक 205/2024 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 77, 78, 79 बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66(ड) तथा 67(A) के तहत पंजीबद्ध किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर, इंदिरा कल्याण ऐलेसेला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर प्रशांत शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुमार कुजुर तथा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण केंवट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता से कार्रवाई की। आरोपी गोस्टो डाकुआ उम्र 25 वर्ष को आज, 12 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
Suggested for you
यातायात नियम तोड़ने वालों पर पखांजूर पुलिस की सख्ती, 19 वाहन चालकों पर कार्यवाही
कांकेर /पखांजूर 18 दिसंबर :- यातायात नियमों के उल्लंघन पर पखांजूर पुलिस ने सख्त रुख …
चारामा पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल
CG कांकेर/चारामा:– पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के दो आरोपिय को गिरफ्तार कर जेल …