Monday, 23 December, 2024

CG – मां अंगारमोती मड़ाई गंगरेल पहुंचने वाले लोगों के लिए बनाया गया पार्किंग और रूटचार्ट,पढ़िए पूरी खबर…


धमतरी 8 नवंबर 2024।
गंगरेल मंडई में सम्मिलित होने वाले आमजनों को असुविधारहित, सुगम सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने हेतु पार्किंग एवं रूट का निर्धारण किया गया है,मां अंगारमोती मंडई मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गंगरेल पीटीएस, शीतला मंदिर के आगे बेरियर के पास, मानव वन के आगे ऑक्सी जोन, में पार्किंग व्यवस्था की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं रायपुर, दुर्ग की ओर से आने वाले पर्यटक सीधे अंबेडकर चौक से होकर गंगरेल जा सकेगें, इसी प्रकार बालोद, की ओर से आने पर्यटक पुरूर से बोरिदखुर्द, सोरम, भटगाँव, खिड़कीटोला से गंगरेल पुहचेंगे..नगरी, सिहावा, बोराई, गरियाबंद से आने वाले पर्यटक नहर नाका पुलिया बायपास मार्ग से होकर रूद्री चौक से गंगरेल पहुंचेगें। इसीतरह वापसी के दौरान सभी पर्यटक खिड़कीटोला, भटगांव से गोकुलपुर होकर अपने गंतव्य तक जायेगें।

आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने अंबेडकर चौक से गंगरेल तक यातायात पेट्रोलिंग निरंतर संचालित रहेगी, जिनके द्वारा मार्ग में अवरूद्धों को हटाकर सुगम यातायात व्यवस्था की जावेगी, यातायात पुलिस मां अंगारमोती मंडई मेला में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालु आमजन से अपील करती है, कि यातायात पुलिस के द्वारा बनाये गये पार्किंग व निर्धारित किये गये रूट का उपयोग करें।

इन्हें भी पढ़े :  CG धमतरी 21 नवंबर 2024:- धमतरी पुलिस ने धोखाधड़ी के दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार, अधिक ब्याज का लालच दे कर करते थे गुमराह 

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …