लोकेश्वर सिन्हा, गरियाबंद :- वृक्षारोपण अभियान के तहत आज गरियाबंद स्थित एंजल एंग्लो हाई स्कूल में एक खास आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने अपने टिफिन, वॉटर बॉटल और स्कूल बैग के साथ-साथ एक पौधा भी अपने साथ स्कूल लाया।
कार्यक्रम के दौरान पूरे विद्यालय परिसर में एक उत्सवी माहौल देखने को मिला। बच्चे, शिक्षकगण और स्कूल प्रबंधन मिलकर पौधे लगाते नज़र आए। स्कूल के प्रधानाचार्य स्टेफ़ड बंस स्वयं बच्चों के साथ पौधारोपण करते हुए देखे गए। उन्होंने न सिर्फ छात्रों को पेड़ लगाने का महत्व बताया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री स्टेफ़ड बंस ने कहा…
हमारा प्रयास है कि बच्चों में शुरू से ही प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भाव विकसित हो। एक पौधा लगाना केवल पर्यावरण बचाने का कार्य नहीं, बल्कि एक जीवन संजोने जैसा है।
‘पीपल का पेड़ – गुरु के नाम’ जैसे अभियान हमें यह याद दिलाते हैं कि शिक्षकों का कार्य केवल ज्ञान देना नहीं बल्कि जीवन मूल्यों की शिक्षा देना भी है। यह पेड़ आने वाले वर्षों में इन बच्चों के साथ बड़ा होगा और एक ग्रीन यादगार बनकर हमेशा उनके साथ रहेगा।”
विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी छात्रों को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी दी। प्रत्येक छात्र ने जिस पौधे को लगाया, उसी की नियमित निगरानी और देखभाल करने की शपथ ली। पर्यावरण शिक्षा को व्यवहारिक रूप से आत्मसात करने का यह एक अनूठा प्रयोग साबित हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ, शिक्षकों, शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने भी अपना सक्रिय सहयोग दिया।
आज का आयोजन ‘ग्रीन डे’ की भावना के साथ मनाया गया, जिसमें बच्चों ने पर्यावरण से जुड़ी स्लोगन तख्तियां लेकर फोटो सेशन किया और पर्यावरण सरंक्षण को लेकर संकल्प भी लिया

पीपल का पेड़ – गुरु के नाम अभियान के तहत एंजल एंग्लो हाई स्कूल में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम, बच्चों में दिखा पर्यावरण संरक्षण का उत्साह
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।