कांकेर 11 सितंबर 2025- कांकेर जिले की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग इन दिनों पानी और बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। कॉलोनी के रहवासी लंबे समय से परेशानी का सामना कर रहे हैं, लेकिन समाधान अब तक नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार, कॉलोनी का बोरिंग पिछले दो सप्ताह से खराब पड़ा है। इसके कारण पानी की गंभीर किल्लत हो गई है और लोगों को पीने से लेकर दैनिक कामकाज तक में दिक्कत आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को इस समस्या की शिकायत की, लेकिन ना तो बोरिंग की मरम्मत कराई गई और ना ही नया बोर तैयार किया गया।
पानी के साथ-साथ कॉलोनी में बिजली की समस्या भी लगातार बनी हुई है। बार-बार बिजली जाने से बच्चों की पढ़ाई और लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
आज कॉलोनी के सभी लोग शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की मांग की। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

CG हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी-बिजली की किल्लत, कलेक्ट्रेट पहुंचे लोग, जल्द निवारण
Was this article helpful?
YesNo