बालोद 23 मार्च 2025 । जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें शादी समारोह से लौट रहे लोगों की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 14 महिलाएं, 2 पुरुष और 1 बच्चे समेत कुल 17 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के समय पिकअप में 30 से अधिक लोग सवार थे।
घटना का विवरण:
यह हादसा कांकेर जिले से डौंडी विकासखंड के मर्रामखेड़ा गांव से शादी समारोह में शामिल होकर लौटते समय हुआ। डौंडी थाना क्षेत्र के गंगोलीडीही गांव जाने के मार्ग में तेज गति और संतुलन बिगड़ने के कारण पिकअप पलट गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन और उपचार:
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अपने वाहन से डौंडी अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज जारी है, जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
अधिकारियों का बयान:
प्रारंभिक जांच में यह हादसा तेज गति और ओवरलोडिंग के कारण होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है।
संवाददाता – जगन्नाथ साहू बालोद।।
Live Cricket Info