कांकेर/गोंडाहूर :- गौ तस्करी करते हुए चार आरोपी को गोण्डाहूर पुलिस ने गिरफ्तार किया । तस्करों के पास से पिकअप व मोटर सायकल को जप्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग 20 अप्रैल, गायों को रस्सी में बांधकर क्रूरता पूर्वक पिकअप में डाल कर, डेम जाने वाले पगडंडी रास्ते से हांकेर जाने वाले रास्ते से होकर महाराष्ट्र कत्लखाना ले जा रहे है
जिसपर पर गोण्डाहूर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 05 नग गौवंश मवेशी को बरामद किया गया साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों की नाम दिलीप राय, राहुल राय, संजीत दास, एवं मुकेश राय बताया जा रहा है।
आरोपियों के द्वारा गायों को क्रूरता पूर्वक परिवहन कर तस्करी करने ले जा रहे थे।सभी आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजा गया। और उनकी पास से पिकअप वाहन व मोटर सायकल को जप्त किया गया
आरोपीयो के नाम :- 01. दिलीप राय पिता स्व० सुरेन राय उम्र 47 वर्ष साकिन पीव्ही 36 चांदीपुर 02. राहुल राय पिता दिलीप राय उम्र 19 वर्ष साकिन पीव्ही 36 चांदीपुर 03. संजीत दास पिता सुकुमार दास उम्र 40 वर्ष साकिन पीव्ही 28 चांदीपुर 04. मुकेश राय पिता बलराम राय उम्र 25 वर्ष साकिन पीव्ही 36 चांदीपुर

गौ तस्करी करते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,, गायों को महाराष्ट्र के कत्लखाना ले जा रहे थे तस्कर
Was this article helpful?
YesNo