राजनांदगांव 30 सितंबर 2025:- जिले के छुरिया ब्लॉक के वन क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सरकारी वाहन महतारी एक्सप्रेस से अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा है। गाड़ी से कुल 14 पेटी शराब जब्त की गई है।
एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महतारी एक्सप्रेस गाड़ी का उपयोग शराब परिवहन में किया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी की और गाड़ी को रोककर जांच की। तलाशी के दौरान वाहन से महाराष्ट्र में निर्मित संत्री ब्रांड की 14 पेटी शराब बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है और आगे यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी।
पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि अवैध शराब तस्करी के लिए अपराधी अब सरकारी वाहनों तक का इस्तेमाल करने लगे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
