लोकेश्वर सिन्हा, गरियाबंद 7 अगस्त 2025:- गरियाबंद जिले के मैनपुर तहसील मुख्यालय से महज 08 किमी दूर झरियाबाहरा में तीन बच्चो की मां की शव बाड़ी में मिलने से सनसनी फैल गई मामले की जानकारी मैनपुर पुलिस को दिया गया थाना प्रभारी अपने टीम के साथ घटना-स्थल पहुंची और जाॅच प्रारंभ किया गया है। महिला की शव मिलने से तरह -तरह की चर्चाएं चल रही है महिला की हत्या या आत्महत्या इस मामले को लेकर पुलिस जाॅच में जुट गई है।
बहरहाल इस घटना के बाद आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम कर परिजनो को सौप दिया गया है।
मैनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर से 08 किमी दूर ग्राम झरियाबाहरा में उषाबाई यादव उम्र 29 वर्ष का शव घर की बाड़ी में मिला है उनके तीन बच्चे है साथ ही महिला के पति अमृत यादव रोजमर्रा के काम में बाहर गया हुआ था और यह मृत महिला अमृत यादव के साथ अपनी पसंद से शादी किया था।
बहरहाल मृतिका महिला के चेहरे पर चोट के निशान मिलने की बात सामने आई है इसके बाद पुलिस इस मामले की गंभीरता से जाॅच प्रारंभ कर दिया है।
मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा ने बताया सूचना के आधार पर पुलिस आज घटना स्थल झरियाबाहरा पहुंची जहां उषाबाई 29 वर्ष का शव बाड़ी में पाया गया और चेहरे पर चोट के निशान भी है पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जाॅच विवेचना में लिया गया है ।
Live Cricket Info