सभी गिरफ्तार नक्सली वर्ष 2015 में ग्राम भैंसगांव एवं बुधियारमारी में 03 ग्रामीण परिवारों को मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये उन्हे परिवार सहित गांव से भगाने में थे शामिल ।
सभी गिरफ्तार नक्सली आरोपी थाना कोरर क्षेत्र के है निवासी
कांकेर में नक्सली उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है उसी तारतम्य में आज 08 मार्च को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसिन खान एवं थाना प्रभारी कोरर जितेन्द्र गुप्ता के साथ पर्याप्त बल लेकर अतिनक्सल प्रभावित ग्रामों पीढापाल, भैंसगांव, बुधियारमारी, टोण्डामरका में फरार नक्सली सहयोगियों की पतासाजी करते हुये दबिश दिया गया जिसमें थाना कोरर के एक प्रकरण में फरार 03 नक्सली आरोपी कार्तिक उसेण्डी पिता बाल सिंग उसेण्डी, संतुराम हुपेण्डी पिता फुलसिंग हुपेण्डी, चंदन सलाम पिता मंगतूराम सलाम सभी निवासी बुधियारमारी टोण्डामरका एवं थाना कोरर के ही अन्य प्रकरण में फरार 02 नक्सली आरोपी सोमारू उर्फ कोलू पिता स्व फगनू राम कावड़े,. लक्ष्मण नुरेटी पिता स्व प्रताप नुरेटी दोनो निवासी भैंसगांव थाना कोरर जिला कांकेर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो वर्ष 2015 में ग्राम भैंसगांव व टोण्डामरका थाना कोरर से तीन ग्रामीण परिवारों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर गांव से बाहर निकालना स्वीकार किये। तभी से ये सभी नामजद नक्सली आरोपी फरार चल रहे थे जिनके बारे में हार्डकोर नक्सली राजे कांगे एवं प्रभाकर की गिरफ्तारी एवं कई नक्सलियों के आत्मसर्पण के पश्चात पुख्ता सूचना मिलने पर आज 09 मार्च को गिरफ्तार किया गया है, थाना कोरर में पंजीबध्द अगल अलग 02 प्रकरणों में उपरोक्त नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार कर आज 09 मार्च को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे जेल में निरूध किया गया है। हार्डकोर नक्सली राजे कांगे एवं प्रभाकर की गिरफ्तारी एवं कई नक्सलियों के आत्मसर्पण पश्चात उनसे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर नक्सलियों एवं उनके मददगारों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है जो उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

