धमतरी 31,अगस्त 2025। धमतरी के केरेगांव पुलिस ने गौवंश तस्करी पर बड़ी कार्रवाई किया है,इस कार्रवाई से गौवंश तस्करी में ना सिर्फ लगाम लगेगी बल्कि तस्करों में खौफ भी पैदा होगा,मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि केरेगांव थाना इलाके में एक सफेद रंग की पिकअप नंबर CG 05 AN 4324 में एक भैंस और एक भैंसी को बिना चारा-पानी के अवैध रूप से कत्ल करने की नीयत से परिवहन किया जा रहा था, तभी केरेगांव थाना पुलिस की टीम ने पिकअप को रोककर पूछताछ किए, इस दौरान आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जिसके बाद पुलिस ने गौवंश को जब्त कर कब्जा में लिया।
बताया जा रहा है कि धमतरी पुलिस थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा पशु तस्करी एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत धारा 4, 6, 10 पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
*इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…*
1. नारायण साहू पिता सरजू राम साहू,उम्र 44 वर्ष, निवासी खरतुली थाना अर्जुनी,जिला धमतरी(छ.ग.)।
2. लोमश साहू पिता संजय साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी परसतराई थाना अर्जुनी, जिला धमतरी(छ.ग.)।
आरोपीगण का कृत्य अपराध सदर धारा के अंतर्गत पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, इस कार्रवाई में थाना प्रभारी केरेगांव एवं थाना स्टॉफ की महत्वपूर्ण योगदान रहा।

CG – पिकअप में कर रहे थे गौवंश की तस्करी,तभी पहुंची गई पुलिस..दो आरोपी गिरफ्तार,न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल…
Was this article helpful?
YesNo