Plasfy-GraphicsDesigner
Breaking News

जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘मावा मोदोल’ के तहत सीजी पीएससी की तैयारी ,,,

कांकेर 18 जनवरी 2025:- कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन कांकेर की एक और अभिनव पहल ‘‘मावा मोदोल’’ योजना के तहत जिला मुख्यालय कांकेर में 150 छात्रों एवं भानुप्रतापपुर में 250 छात्रों कुल 400 बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन छात्रों के अलावा जिले के ऐसे छात्र जिन्होंने माह फरवरी 2025 में आयोजित परीक्षा के प्रवेश फार्म भरे हैं। उन छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए निःशुल्क मैराथन परीक्षा टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। जिले के ऐसे छात्र जो छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तथा परीक्षा फार्म भरे हैं, ऐसे छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने बताया कि सीजी पीएससी की तैयारियों में जुटे युवक युवतियों के लिए मावा मोदोल मैराथन टेस्ट सीरीज की परीक्षा 27 जनवरी से 06 फरवरी तक प्रति दिवस विषयवार परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाईन पंजीयन हेतु बारकोड भी जारी किया गया है तथा गूगल लिंक के माध्यम से भी पंजीयन कराया जा सकता है। मैराथन टेस्ट के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होंने बताया कि सभी विषयों की अलग-अलग तिथि को परीक्षा प्रति दिवस दो घंटे आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा 11 दिवस तक जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जाएगा। विषय विशेषज्ञों के माध्यम से प्रश्न पत्र तैयार कराया जा रहा है। मैराथन टेस्ट सीरीज के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है।
उन्होंने जानकारी दी है कि सीजी पीएससी के मैराथन टेस्ट सीरीज के अंतर्गत विकासखंड चारामा, कांकेर एवं नरहरपुर के प्रतिभागियों के लिए डाईट भवन कांकेर एवं बीआरसीसी भवन कांकेर में परीक्षा आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार से विकासखंड अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा क्षेत्र के छात्रों के लिए पीएमश्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अंतागढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। विकासखंड दुर्गूकोंदल एवं भानुप्रतापपुर क्षेत्र के छात्रों के लिए मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग सेंटर बीईओ कार्यालय के बाजू में भानुप्रतापपुर में आयोजित किया जाएगा। पखांजूर क्षेत्र के छात्रों के लिए बीआरसीसी प्रशिक्षण कक्ष जनपद पंचायत प्रशिक्षण कक्ष पखांजूर में आयोजित किया जाएगा। मैराथन टेस्ट सीरीज हेतु अब तक 402 छात्रों ने पंजीयन करा लिया है। पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के सभी अर्हताधारी छात्र-छात्राओं एवं युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराकर सुनहरा अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

About Pankaj Yadu

Check Also

चारामा स्वास्थ्य केंद्र से अटैच 13 कर्मचारियों को वापस बुलाने विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र,,

Follow Us कांकेर/चारामा:  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा में 13 अधिकारी-कर्मचारियों का अन्य संस्थाओं में अटैचमेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *