कांकेर :- बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर कांकेर जिले के पत्रकारों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए। प्रदर्शन के बाद पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। 3 जनवरी को उनकी लाश एक ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के घर के सेप्टिक टैंक में मिली। इस घटना से पूरे छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है। पत्रकार समाज इस घटना से आहत है और पूरे प्रदेश में आक्रोश देखा जा रहा है। इस मामले को लेकर पत्रकार लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं, प्रशासन पर भी जल्द कार्रवाई का दबाव है।
Suggested for you
CG ब्रेकिंग: पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार गिरफ्तार, SIT की टीम ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार
6 जनवरी 2025। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ा एक्शन हुआ है। आरोपी ठेकेदार सुरेश …
CG – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महासमुंद दौरे पर, 217.17 करोड़ रुपये के 419 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन
महासमुंद, 06 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महासमुंद जिले के दौरे पर …