चारामा, 11 मार्च 2025 – चारामा पुलिस थाने के पास स्थित शासकीय प्राथमिक/ मा. शाला जनपद चारामा और आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 एवं 9 में चोरी की घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे जब स्कूल स्टाफ पहुंचा तो उन्होंने देखा कि स्कूल और आंगनबाड़ी के रसोई कक्ष का ताला टूटा हुआ था। अंदर जांच करने पर पता चला कि वहां रखा भरा हुआ गैस सिलेंडर चोरी हो चुका था।
यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले ही बोरवेल की केबल चोरी हो गई थी, और पिछले वर्ष भी आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 और 9 में इसी तरह सिलेंडर चोरी की वारदात हुई थी। इसके अलावा, क्षेत्र में लगातार नलों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने पहले भी पुलिस को इन घटनाओं की जानकारी दी थी, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं मिल पाया है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से इन चोरियों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
