CG रायपुर :- आज, राजधानी रायपुर के शंकर नगर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने काशी स्पाइन हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोती लाल साहू, पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल और अस्पताल परिवार के सदस्य संतोष अग्रवाल, लीलाधर सुल्तानिया, डॉ. विमल अग्रवाल भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल के संचालकों को बधाई देते हुए इस पहल को राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और बेहतर चिकित्सा सुविधा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के माध्यम से राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में spine से जुड़ी बीमारियों के इलाज में सुधार होगा और लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
इस अस्पताल की शुरुआत से जिलेवासियों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी और खासतौर पर रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) से संबंधित समस्याओं का इलाज यहां से संभव होगा। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के संचालकों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए शुभकामनाएं दी और इस प्रयास की सराहना की।