कांकेर — राजाराव पठार मेला में बढ़ती भीड़ और बड़े वाहनों की आवाजाही को देखते हुए प्रशासन ने 08 से 10 दिसंबर 2025 तक अस्थायी ट्रैफिक डायवर्शन लागू कर दिया है। यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से निर्धारित मार्ग का पालन करने और सहयोग करने की अपील की है।
भारी वाहनों के लिए नए रूट:-
🚛 जगदलपुर से रायपुर जाने वाले भारी वाहन
अब कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर → ज्ञानी चौक → बारदेभाटा चौक → मुड़पार → नरहरपुर → माईमसिल्ली → धमतरी होते हुए रायपुर जाएंगे।
🚛 भानुप्रतापपुर / डौंडी / बालोद जाने वाले भारी वाहन
माकड़ी चौक → कोरर → भानुप्रतापपुर → कच्चे → डौंडी → बालोद मार्ग से गुजरेंगे।
स्थानीय वाहनों के लिए डायवर्शन
🚗 माकड़ी → कोरर → भानुप्रतापपुर → कच्चे → डौंडी रूट का उपयोग करना होगा।
यातायात पुलिस ने कहा है कि मेले के दौरान सुरक्षित और सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए सभी चालकों का सहयोग जरूरी है।



BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
