गरियाबंद:- मुखबिर की सूचना पर राजिम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 60,000 रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम गिरवर देवांगन (उम्र 29) और कोमल देवांगन (उम्र 27) हैं, दोनों पिताईबंद, थाना राजिम के निवासी हैं। इनके पास से एक हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर CG 04 PR 0438) भी जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 70,000 रुपए है।
पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए गांजे और बाइक की कुल कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

राजिम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5.8 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Was this article helpful?
YesNo