अगर आपने हाल ही में iPhone 14 या iPhone 15 खरीदा है, तो आपके लिए एक शानदार खबर है। एप्पल अपने ग्राहकों को 10 हजार रुपए तक का रिफंड देने का ऑफर लेकर आया है। हालांकि, इस रिफंड को पाने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा। आइए जानते हैं इस ऑफर की डिटेल्स और कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं।
क्यों मिल रहा है रिफंड?
एप्पल यह रिफंड उन ग्राहकों को दे रहा है जिन्होंने iPhone 16 के लॉन्च से ठीक पहले iPhone 14 या iPhone 15 खरीदा था। iPhone 16 के लॉन्च के बाद कंपनी ने इन पुराने मॉडल्स की कीमतों में 10 हजार रुपए तक की कटौती की है। ऐसे में, अगर आपने कीमत में कमी से पहले ही यह फोन खरीदा है, तो आप प्राइस प्रोटेक्शन के तहत रिफंड के पात्र हो सकते हैं।
हालांकि, इस रिफंड का दावा करने के लिए आपको 14 दिनों के भीतर कंपनी से संपर्क करना होगा।
कैसे करें रिफंड क्लेम?
उदाहरण के तौर पर, अगर आपने iPhone 14 या iPhone 15 की कीमतों में कटौती से पहले इसे खरीदा है, तो एप्पल आपको 10 हजार रुपए वापस करेगी। लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि आपने अपना फोन कीमत कम होने के 14 दिनों के भीतर खरीदा हो।
इन शर्तों का रखें ध्यान
- यह रिफंड ऑफर केवल उन ग्राहकों के लिए है जिन्होंने 10 यूनिट्स तक की खरीदारी की हो। अगर आपने 10 से अधिक यूनिट्स खरीदी हैं, तो आप इस रिफंड के योग्य नहीं होंगे।
- हाल ही में, एप्पल ने iPhone 14 और iPhone 15 की कीमतों में 10 हजार रुपए तक की कटौती की है, जबकि iPhone 13 को कंपनी ने बंद कर दिया है।
अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो जल्दी से एप्पल से संपर्क कर अपना रिफंड क्लेम करें!