धमतरी 7 दिसम्बर 2025।धमतरी नगर निगम में भाजपा सरकार बनते ही सभी मेयर सहित पार्षदगण शहर और अपने वार्डों की विकास को लेकर प्रतिबद्ध है, इसी क्रम में लाल बगीचा वार्ड नंबर 3 में नगर निगम धमतरी के महापौर जगदीश रामू रोहरा एवं स्वास्थ्य विभाग सभापति निलेश लुनिया के सहयोग से,वार्ड पार्षद हिमानी भागवत साहू के निरंतर प्रयासों से तूफान चौक स्थित सुलभ शौचालय में सुधार किया गया गया है।
बताया गया कि यहां स्वच्छता और सुधार कार्य होने अब यह शौचालय पहले की तुलना में अधिक साफ, उपयोगी, व्यवस्थित बन गया है,
यह सकारात्मक बदलाव वार्डवासियों की सुविधा तथा स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहा है,लिहाजा वार्ड के लोगों की माने उनके स्वच्छता से लेकर अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य हो रहे हैं।
बता दे कि वार्ड पार्षद हिमानी भागवत साहू पार्षद के तौर पर अपना जिम्मेदारी संभालते ही वार्ड के विकास और स्वच्छता को लेकर बहुत ही सजग रहती है, वार्डवासी जब भी कोई समस्या लेकर उनके पास पहुंचते तो उसका निराकरण करने का भरपूर कोशिश करती है,ऐसे में वार्ड पार्षद श्रीमती हिमानी भागवत साहू को वार्डवासियों ने धन्यवाद देते हुए,उनके द्वारा निरंतर किए जा रहे जनहित कार्यों के लिए आशीर्वाद देकर सराहना कर रहे हैं।

BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
