कांकेर /चारामा :- धरती आबा, महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी समाज के प्रेरणास्रोत भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ब्लॉक चारामा के ग्राम दरगाहन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। अपने संबोधन में विधायक सावित्री मंडावी ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को याद करते हुए कहा, “भगवान बिरसा मुंडा ने न केवल देश की आजादी के लिए संघर्ष किया, बल्कि आदिवासी समाज की अस्मिता और अधिकारों की रक्षा के लिए भी जीवन समर्पित किया। उनका बलिदान और संघर्ष हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेगा।” उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को जयंती की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में आदिवासी समाज के विभिन्न प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें श्रवण दर्रो (परगना माझी, चारामा), गौतम कुंजाम (अध्यक्ष, सर्व आदिवासी ब्लॉक), शिव तुमरेटी (जिला अध्यक्ष), हीरा सिंग कोला (कार्यकारिणी अध्यक्ष, चारामा), हरेसिंग नेताम (सर्कल अध्यक्ष, चारामा), रवि नायक (सचिव, सर्व आदिवासी समाज), नवली मीना मांडवी (सदस्य, जिला पंचायत कांकेर), मिथिलेश शोरी (सदस्य, जिला पंचायत कांकेर) और अन्य गणमान्य शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान भगवान बिरसा मुंडा के जीवन और उनके संघर्षों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने और समाज में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।