फरसगांव 15 सितंबर 2025 :- स्व. सुशांत सज्जल की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। वीर गुंडाधुर क्लब बनियागांव ने कड़े मुकाबले में जयगुरु वन बोरगांव को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
करीब 25 साल बाद बोरगांव का मैदान 3000 से ज्यादा दर्शकों से भरा नजर आया। यह मुकाबला गांव के खेल इतिहास के लिए खास साबित हुआ।
मैच का रोमांच ऐसा रहा कि निर्धारित समय में दोनों टीमें 1-1 गोल पर बराबर रहीं। अतिरिक्त समय में भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी। आखिरकार, फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ जिसमें वीर गुंडाधुर क्लब ने 3-2 से जीत दर्ज की।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक उसेण्डी उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ मौजूद रहे। साथ ही पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रवि घोष, भाजपा जिला महामंत्री तरुण साना और प्रभा सज्जल भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
विजेता टीम को प्रभा सज्जल ने 21,000 रुपये नगद और ट्रॉफी प्रदान की, वहीं उपविजेता टीम को जीवन कृष्ण दास की ओर से 15,000 रुपये नगद और ट्रॉफी दी गई। इसके अलावा, बेहतरीन खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेयर, बेस्ट रनर और बेस्ट गोलकीपर जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
आयोजकों का कहना है कि इस टूर्नामेंट का मकसद गांव के युवाओं को मोबाइल से दूर कर खेल मैदान से जोड़ना और फुटबॉल के प्रति नया उत्साह जगाना है।

CG बोरगांव में फुटबॉल का पुनर्जागरण: 25 साल बाद गूंजा मैदान, वीर गुंडाधुर क्लब चैंपियन
Was this article helpful?
YesNo