राजस्व पखवाड़ा शिविर में जाति निवास बनाने कुल 20 ग्रामीणों के मिले आवेदन
कांकेर/चारामा :- कलेक्टर जिला उत्तर बस्तर कांकेर के निर्देशानुसार सोमवार 21 अप्रेल को राजस्व अनुभाग चारामा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन सिरसिदा में राजस्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया । राजस्व पखवाड़ा शिविर आयोजित करने के पीछे सरकार की मंशा है कि प्रशासन स्वयं ग्रामीणों के बीच पहुंचे उनकी समस्या सुने और उनकी समस्याओं का मौके पर ही त्वरित रुप से निराकरण करे । इस शिविर में ग्राम पटवारी हल्का कसावाही,डोकला,माहुद, गिरहोला,आंवरी,डेढ़कोहका,कुरुटोला,साल्हेटोला,चारभाठा,चांवड़ी,सिरसिदा,दरगहन, जैसाकर्रा,नवागांव सराधू,गोलकुम्हड़ा,बारगरी, मूडख़ुसरा सहित पटवारी हल्का क्षेत्र के किसान उपस्थित होकर राजस्व संबंधी कार्य के निपटारा हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया । शिविर में उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा आय,जाति,निवास प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कुल 20 आवेदन प्रस्तुत किये गए । प्राप्त सभी आवेदनों को राजस्व शिविर में ही पटवारीयों ने भरकर किसानों को दे दिया है और आगे की कार्यवाही के विषय में भी सभी हितग्राहियों को विस्तृत रुप से जानकारी दे दी गई है ।

चारामा के ग्राम पंचायत सिरसिदा में राजस्व पखवाड़ा शिविर आयोजित
Was this article helpful?
YesNo