Monday, 23 December, 2024

भारी रेत खनन से सड़क खराब, हादसों का बढ़ रहा है खतरा, जिम्मेदार कौन….

CG कांकेर / चारामा 24 नवंबर :- ब्लॉक चारामा और भिरौद क्षेत्र में हो रहे भारी रेत खनन और उससे जुड़े वाहनों के आवागमन के कारण सड़कें पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं। स्थानीय लोग इस स्थिति से बेहद परेशान हैं। रेत खदानों से रात-दिन अनियंत्रित खनन और भारी वाहनों की आवाजाही ने सड़क की हालत जर्जर कर दी है। इससे आवागमन में न केवल दिक्कतें हो रही हैं, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बढ़ रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्रामीणों का कहना है कि नदियों से रेत खनन के दौरान पानी के साथ रेत निकाले जाने से सड़क किनारे पानी जमा हो जाता है। भारी वाहनों के लगातार आवागमन से यह समस्या और गंभीर हो गई है। दिनभर चलने वाले इन ट्रकों और डंपरों के कारण सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं।

रात में स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। बिना नियम-कायदों के चलने वाले भारी वाहनों के कारण सड़क पर हादसों की संख्या बढ़ रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रेत खनन के कारण सड़कें खराब हो चुकी है कुछ जगह टूटी तो कुछ जगहों पर दलदल जैसा हो गया हैं, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। रात में आवागमन करना जोखिमभरा हो गया है, और कई बार दुर्घटनाएं होते-होते बची हैं।

इन्हें भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ के वायरल कॉमेडी स्टार धनेश साहू का पहला छत्तीसगढ़ी गीत एमएस म्यूजिक प्रोडक्शन पर हुआ रिलीज, 6 घंटे में 1 लाख व्यू पार

जिम्मेदारी तय होनी चाहिए

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अव्यवस्था को तुरंत रोका जाए। रेत खनन के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए और खराब हो चुकी सड़कों की मरम्मत करवाई जाए। अगर जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह स्थिति और गंभीर हो सकती है और कई जानलेवा दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

प्रशासन क्या कर रहा है?

प्रश्न यह उठता है कि रेत खनन की निगरानी और नियमों का पालन सुनिश्चित करना किसकी जिम्मेदारी है? क्या प्रशासन इन समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है? क्या रेत खनन से जुड़े माफियाओं पर कार्रवाई होगी? यह सवाल अब आम जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *