मनेंद्रगढ़, 28 अक्टूबर — जिले के मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में एक बार फिर उठाईगिरी की वारदात सामने आई है। बाजार की भीड़ में बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला का बैग लूट लिया और फरार हो गए।
घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। पूरा मामला पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें आरोपियों की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं।
यह मनेंद्रगढ़ में एक हफ्ते के भीतर दूसरी बड़ी लूट की घटना है। इससे पहले चैनपुर इलाके में गहनों की लूट हुई थी।
लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है और पुलिस की गश्त व सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मनेंद्रगढ़ में फिर हुई लूट, महिला का बैग लेकर फरार हुए बाइक सवार,CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।