Sunday, 22 December, 2024

DHAMTARI : वनांचल क्षेत्र की उभरता कलाकार सागर यादव, कमाल की पेंटिंग्स,लाइव आर्ट और स्कैच में भी है माहिर,सहयोग के लिए आगे आया समाज, बोले…

– किसी भी कलाकर के लिए कला उनके जीवन में बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखता है,कलाकार वह व्यक्ति होता है जो कला का सृजन करता है, भले ही यह बहुत सरल लगता है,परंतु कलाकार होने का मतलब है कुछ ऐसा बनाना जो किसी को महसूस करा सके, अपने कलाकारी की कल्पना को कैनवास पर स्वतंत्र रूप से बहने देता है, ऐसे ही जिले के सिहावा,नगरी वनांचल क्षेत्र के होनहार युवक सागर यादव ने अपने हुनर का बखूबी इस्तेमाल कर पेंटिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है,बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र सागर पिता दुलेश यादव ग्राम उमरगाँव तहसील नगरी जिला धमतरी का रहने वाला है …उनके द्वारा पेन्सिल से बहुत ही आकर्षक और बारिकी से आर्ट पेंटिंग्स बनाया गया जो कि दिखने में हुबहू कार्बन कॉपी जैसे लगता है।इस होनहार युवक की इस कलाकारी को निखारने और आगे बढ़ाने के लिए यादव समाज के अध्यक्ष डी.के. यादव ने आगे आकर समाज के हुनर मंद युवक युवतियों को समाज के द्वारा प्रोत्साहित कर कलाकारों उचित स्थान और मंच दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, डीके यादव ने बताया कि कला के साथ ही शिक्षा संगीत, कला आर्ट पेंटिंग सामाजिक उत्कृष्ट कार्य करने वालों को यादव समाज के द्वारा स्वागत अभिनंदन करता है,वर्षों से यादव समाज युवक युवती को आगे बढ़ाने हर संभव प्रयास कर समाज की ओर से सम्मानित करके पुरस्कृत किया जा रहा है ,युवक की इस कलाकारी के लिए परिवार जन ग्रामवासी क्षेत्र वासी एवं समाज के पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है, इस अवसर पर सर्व यादव समाज के युवा अध्यक्ष डीके यादव प्रांताध्यक्ष मनरेगा मेट संघ, छत्तीसगढ़ उपाध्यक्ष प्रवीण युवा प्रकोष्ठ जीवन यादव संगठन मंत्री, सचिव श्रवण यादव विशेष यादव हरीश यादव, बीरेंद्र यादव ,संतोष यादव ,देवव्रत यादव ,हिमांशु यादव, रिकेश यादव ।चोखेलाल यादव, दुर्गेश यादव, सर्व यादव, माखन यादव, कचरू यादव,कृष्ण यादव, देवेंद यादव शैलेन्द्र धेनु सेवक, मन्नूलाल यादव, सभापति जनपद पंचायत नगरी सहित सर्व यादव समाज के अध्यक्ष नंद यादव, सचिव माधव यादव,सह सचिव डोमेंद्र यादव, संतोष यादव अंकालू यादव, सियाराम यादव, गोवर्धन यादव ,दीनदयाल यादव गणेश यादव ,नरेश यादव, जसवंत यादव ,मन्नूलाल यादव एवं समस्त पदाधिकारी भी अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई संप्रेषित किया ।

इन्हें भी पढ़े :  चारामा में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन, आयोजक घर घर जा कर रहे है आमंत्रण 

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …