CG कांकेर :- ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ व जिला साहू समाज कांकेर के नेतृत्व में जरूरतमंदों और वृद्धजनों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कांकेर बस स्टैंड के पीछे रह रहे गरीब, प्रवासी और वृद्धजनों की सहायता के उद्देश्य से किया गया।
इस अवसर पर रोशन साहू, प्रदेश संयुक्त सचिव, युवा प्रकोष्ठ, साहू संघ छत्तीसगढ़ ने बताया कि दूरदराज के क्षेत्रों से आए यात्रियों और बेसहारा वृद्धजनों को ठंड से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया। कई वृद्ध ऐसे थे, जिन्हें उनके बच्चों ने घर से निकाल दिया है। उनकी दर्दभरी कहानियों ने उपस्थित सभी लोगों को भावुक कर दिया। वृद्धजनों ने साहू समाज के इस प्रयास को अपनेपन का अहसास मानते हुए खुशी जाहिर की।
कार्यक्रम में जिला साहू समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत साहू, महासचिव नंद कुमार अटभैया, नगर अध्यक्ष कमलेश साहू, नगर सचिव संयोग सर्वा, युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष योगेश साहू, टुमेश्वरी साहू, तिलक साहू, भावना साहू, बालमुकुंद साहू सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
साहू समाज ने इस अवसर पर भगवान से प्रार्थना की कि जरूरतमंदों के जीवन में आ रही कठिनाइयों को दूर करें और उनके जीवन में सुख-शांति लाएं। इस आयोजन से समाज के अन्य वर्गों के लिए भी सेवा भाव को प्रेरित करने का संदेश दिया गया।