जबलपुर मध्यप्रदेश में आयोजित साईं नेशनल क्रिकेट लीग 2025 के सेंट्रल जोन मुकाबलों में छत्तीसगढ़ की क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के बीच हुआ। छत्तीसगढ़ की टीम ने 60 रनों की निर्णायक जीत दर्ज कर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया।
फाइनल मुकाबले में गुलशन रंगारी ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार प्राप्त किया। साथ ही, टूर्नामेंट में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए उन्हें “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” भी घोषित किया गया।
सेमीफाइनल में अभिषेक कोर्राम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने एकल प्रदर्शन से विरोधी टीम को मुश्किल में डाल दिया और उन्हें “मैन ऑफ द मैच” का खिताब दिया गया।
छत्तीसगढ़ की इस जीत में टीम के सभी खिलाड़ियों ने एकजुटता के साथ खेलते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया। डाक्टर अरुण पटनायक जो कि कोच है , उनका मार्गदर्शन भी इस सफलता में अहम रहा।
अब यह विजेता टीम अगला चरण पुट्टपर्थी, आंध्रप्रदेश में खेलेगी, जहाँ देशभर के अन्य ज़ोनल विजेताओं के साथ मुक़ाबला होगा।

साईं नेशनल क्रिकेट लीग 2025 में सेंट्रल जोन की विजेता बनी छत्तीसगढ़ टीम, कांकेर के गुलशन रंगारी बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।