इस घटना को लेकर आज जिले के सामाजिक पदाधिकारी गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी शिक्षिका पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि बच्चियों में दहशत का माहौल है और आश्रम में डर का साया पसरा हुआ है।
इस घटना को लेकर कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने कहा कि इस घटना आज जानकारी मिल गई है और इस घटना की बारीकी से जांच किया जाएगा,इस घटना के बाद डर का माहौल है,
इस घटना पर आदिवासी समाज ने भी कलेक्टर से शिकायत किया है, समाज के अध्यक्ष उमेंदी सिंह कोर्राम ने बताया कि छात्रा के पालक के द्वारा उनको इस घटना की जानकारी मिली और इस घटना की जांच के लिए आज कलेक्टर से समाज के लोग मिले है और इस पर सही से कार्यवाही हो,जिससे कि आदिवासी छात्राओं को न्याय मिल सके।
गरियाबंद 25 जुलाई 2025:- गरियाबंद स्थित कन्या आश्रम में पदस्थ शिक्षिका शिवानी मिश्रा पर 13 आदिवासी छात्राओं के साथ मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि शिक्षिका ने बच्चों को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। यह छात्राएं राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र मानी जाने वाली ‘कमर जनजाति’ की हैं।
Live Cricket Info