गरियाबंद जिले से भीषड़ सड़क हादसा सामने आ रहा है घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बोरसी का बताया जा रहा है। इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वही तीन लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से सामग्री लेकर आ रही एक माजदा वाहन की पत्थर से लदे ट्रैक्टर से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें माजदा में सवार मोंटू उर्फ नंद कुमार यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि माजदा वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और नंद कुमार यादव वाहन में ही फंस गए थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका।
फिंगेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Live Cricket Info