चारामा – दिनेश साहू, नगर के वार्ड क्रमांक 6 में श्री श्री सर्वेश्वर महादेव पार्वती मंदिर में 7 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है । श्री शिव महापुराण कथा 26 फरवरी से महाशिवरात्रि के दिन से प्रारंभ की गई है जो पुरे 7 दिनों की कथा के पश्चात 4 फरवरी को विश्राम की जाएगी । श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन वार्ड की ही महिला समिति के सदस्यों के द्वारा की गई है । चारामा नगर मे प्रथम बार किसी महिला कथावाचिका के द्वारा श्रद्धालुओं को श्री शिव जी की महिमा का रसपान कराया जा रहा है । वहीं प्रथम बार नगर में श्री शिव महिमा सुनाने आईं हुई धर्मोपदेशक प्रवचन कर्ता छत्तीसगढ़ विभूति श्री शुभ आरती ज्योति दीदी के श्रीमुख से कथा श्रवण कर शिव भक्तों में बेहद उत्साह बना हुआ है । प्रथम दिवस से ही नगर के शिवभक्त कथा स्थल पर पहुंचकर कथा सुन रहे हैं ।वहीं नगर एवं अंचल के सभी धर्म प्रेमियों से कथा स्थल पर पहुंचकर शेष दिवस के श्री शिव महिमा का रसपान करते हुए जीवन धन्य करने महिला समिति के द्वारा आग्रह किया गया है ।
चारामा में शिव महापुराण कथा में उमड़ रही है भक्तों की भींड़, महिला कथावाचिका ज्योति दीदी सुना रही हैं शिव महिमा
Was this article helpful?
YesNo