चारामा 21 दिसंबर 2024। नगर में विगत सात दिनों से चल रहे श्रीमद भागवत महापुराण कथा का 20 दिसंबर को भव्य समापन हुआ। कथा का नेतृत्व कर रहे प्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्रीयुत रामानुज युवराज पांडेय जी ने समापन के बाद नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। यह शोभायात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी।
शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना। हजारों की संख्या में भक्तगण पंडित जी के साथ नगर भ्रमण में शामिल हुए। नगर के चौक-चौराहों पर पंडित जी का भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर इस अद्वितीय आयोजन को और भी भव्यता प्रदान की।
आगामी वर्ष में शिव महापुराण कथा का आयोजन
इस कथा का आयोजन करने वाली सनातन सेवा समिति ने घोषणा की कि आगामी वर्ष में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पंडित श्रीयुत रामानुज युवराज पांडेय जी को एक बार फिर आमंत्रित किया गया है।