दीनदयाल साहू दुधावा।
दुधावा, 18 जुलाई 2025।
दुधावा चौकी क्षेत्र में एक महिला दुकानदार के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। पीड़िता दुर्गा बाई ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 जुलाई की दोपहर को शुभम मरकाम और उसके एक साथी ने उनकी दुकान में आकर जबरन शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। मना करने पर दोनों ने हाथ मुक्का और डंडे से मारपीट की तथा दुकान में तोड़फोड़ कर ₹2500 लूट लिए। तोड़फोड़ के कारण लगभग ₹3000 का अतिरिक्त नुकसान हुआ है।
प्रार्थिया की शिकायत पर चौकी दुधावा में अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 296, 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी की पतासाजी करने पर शुभम मरकाम ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि लूटी गई रकम को उसने अपने दोस्तों के साथ शराब पीने में खर्च कर दिया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शुभम मरकाम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि शुभम मरकाम पूर्व में भी जेल जा चुका है और उसके खिलाफ पहले भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। मामले की जांच जारी है।
Live Cricket Info