कांकेर 15 अक्टूबर 2025:- बिजली बिलों में की गई बढ़ोतरी और हाफ बिजली बिल योजना खत्म किए जाने के खिलाफ आज कांकेर में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकालते हुए “बिजली चोर, गद्दी छोड़” जैसे नारे लगाए और बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया।
कलेक्टोरेट घेराव के दौरान कार्यकर्ता बैरिकेड्स तोड़ते हुए आगे बढ़े, जिससे मौके पर हल्का तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झूमाझटकी हुई। बीच बीच में प्रदर्शनकारियों की रोकने के लिए पुलिस द्वारा पानी बौछार छोड़ी लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी डटे रहे, स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए प्रशासन को अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। आखिरकार पुलिस ने समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयराज भानु चिब, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, अमित पटानिया, विकास उपाध्याय, सावित्री मंडावी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने मंच से आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता पर महंगाई और बिजली बिल के नाम पर बोझ डाल रही है। उन्होंने कहा कि हाफ बिजली बिल योजना खत्म करने से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों पर बड़ा असर पड़ा है।
दीपक बैज ने कहा — “राज्य की भाजपा सरकार ने बिजली दरें बढ़ाकर जनता से विश्वासघात किया है। अगर सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक आंदोलन करेगी।”
वहीं उदयराज भानु चिब ने कहा — “युवा कांग्रेस हर जिले में जनता के हक की लड़ाई लड़ेगी। जब तक जनता को राहत नहीं मिलेगी, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।” वही महतारी वंदन योजना को सिर्फ जुमला बताया महिलाओं को सम्मान के नाम पर 1 हजार रुपए महीने का दे रहे है परन्तु उन्हीं महिलाओं के घर से बिजली बिल बढ़ोतरी कर वही पैसे सरकार फिर से वसूल कर रही है।
वही कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह आंदोल शुरुवात है अगर सरकार बिजली बढ़ोतरी कम नहीं किया तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा।

बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी आंदोलन, “बिजली चोर गद्दी छोड़” नारों के बीच कलेक्टोरेट का घेराव
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।