दंतेवाड़ा :- जवांगा ऑडिटोरियम में 26 अप्रैल 2025 को हुए जिला स्तरीय नन्हें उद्यमी प्रतियोगिता में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया अपना परचम जिसमे कुल 5 पुरस्कार प्राप्त किए।
कक्षा 11 से अरण्या कंपनी अजय शर्मा ग्रुप प्रथम, 8 वी से ए वी प्रिंटिंग स्टूडियो अंश कुमार ग्रुप प्रथम, सातवी से हर्बल क्रिएचर सौम्या ग्रुप प्रथम , 6 वी से एलोवेरा सोप तेजश्वनी ग्रुप तृतीय एवं 10 वी से डार्क नट्स आरिफ ग्रुप ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर जिला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
अपनी रचनात्मक सोच, नवीन व्यावसायिक विचारों और प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण के दम पर डीएवी एमपीएस के युवा उद्यमियों ने प्रतियोगिता में उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया। उनके द्वारा प्रस्तुत मॉडल न केवल मौलिक थे बल्कि उनमें सामाजिक और आर्थिक विकास की अपार संभावनाएं भी निहित थीं।
इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य श्री एम. पाणीग्राही ने विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और उद्यमशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह जीत उनकी रचनात्मकता और नवाचार की भावना का प्रमाण है। विद्यालय परिवार को इन पर गर्व है और हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
यह सफलता डीएवी एमपीएस कुम्हाररास में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उद्यमिता कौशल विकसित करने के लिए प्रदान किए जाने वाले मंच का भी परिणाम है। विद्यालय समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं और कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है, जिससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने और नए विचारों को साकार करने का अवसर मिलता है।
जिला स्तरीय नन्हे उद्यमी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए डीएवी एमपीएस कुम्हाररास के सभी विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दिया।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
