कांकेर 26 जनवरी 2025। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब ऑटो पार्ट्स के संचालक परमेश्वर नेताम की करंट लगने से मौत हो गई। परमेश्वर नेताम, निवासी चारामा, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सड़क किनारे अपना सर्विसिंग सेंटर चलाते थे।
रिपोर्ट के अनुसार, रविवार शाम लगभग 5 बजे गाड़ी की धुलाई के लिए स्विच चालू करते समय उन्हें करंट लगा। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के कारण चारामा नगर में शोक का माहौल है। खासकर, रविवार को क्षेत्र में चल रहे ऐतिहासिक मेले के कारण इस दुखद घटना ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया।
नेताम के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, और इस घटना से नगरवासी भी स्तब्ध हैं।